रावनवाडा मार्ग बंद
छिंदवाड़ा । रावनवाड़ा हिलटॉप मेन रोड बंद ओपन कास्ट में खुलेआम रावनवाड़ा थाना , सीआईएसएफ डब्ल्यूसीएल प्रबंधक की मिलीभगत से कई वर्षों से कोयले का अवैध उत्खनन जारी है। इस बंद ओपन कास्ट में कई जाने जा चुकी है । पुलिस अधीक्षक, सीआईएसएफ कमांडेंट डब्ल्यूसीएल महाप्रबंधक को संयुक्त रूप से एक प्रेस नोट जारी कर देना चाहिए ,बन्द ओपन कास्ट में अवैध उत्खनन कर सकते हैं शासन प्रशासन और डब्ल्यूसीएल प्रबंधक द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी* ।